रूस से मिसाइल सिस्टम एस-400 ख़रीदकर रहेगा तुर्की- एर्दोगन

रूस से मिसाइल सिस्टम एस-400 ख़रीदकर रहेगा तुर्की- एर्दोगन

रजब तैयब अर्दोग़ान का कहना है कि अमरीका के भरपूर दबाव के बावजूद हम रूस से मिसाइल सिस्टम एस-400 ख़रीदने से पीछे नहीं हटेंगे। तुर्की की अनातोली समाचार एजेन्सी के अनुसार राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने यह बात बल देकर कही है कि वाशिग्टन के हर प्रकार के दबाव के बावजूद तुर्की ने फैसला कर लिया है कि वह रूस से मिसाइल सिस्टम एस-400 ख़रीदकर रहेगा।

पार्स टुडे डॉट कॉम के अनुसार, तुर्की और रूस के बाद इस मिसाइल सिस्टम को ख़रीदने के बारे में समझौता दिसंबर 2017 को हो चुका है। इस समझौते के आधार पर तुर्की, रूस से 2.5 अरब डाॅलर के मूल्य के चार, एस-400 मिसाइल सिस्टम ख़रीदेगा। अमरीका इस सौदे का विरोध करता आया है।

वह कई बार तुर्की को धमकी दे चुका है कि रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम ख़रीदने के कारण उसे कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है।

अमरीका ने तुर्की को यह भी धमकी दे रखी है कि रूस से एस-400 मिसाइल सिस्टम ख़रीदने की स्थिति में वह तुर्की को एफ-35 विमानों की बिक्री रोक देगा।


http://bit.ly/2KHVKo3
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily

मालेगांव विस्फोट मामले में कोर्ट में होना था उपस्थित, प्रज्ञा हुई बहुत बीमार

मालेगांव विस्फोट मामले में कोर्ट में होना था उपस्थित, प्रज्ञा हुई बहुत बीमार

भोपाल : भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर 2008 के माले ब्लास्ट मामले के सिलसिले में इस सप्ताह दूसरी बार मुंबई की एक अदालत में पेश होने में विफल रही हैं। उसके वकील ने गुरुवार को अदालत से कहा कि वह उच्च रक्तचाप से पीड़ित है और भोपाल से मुंबई तक यात्रा करने में असमर्थ है।

प्रज्ञा को बुधवार रात भोपाल में पेट की बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार की सुबह उसे छुट्टी दे दी गई, उसके करीबी सहयोगी उपमा ने पीटीआई को बताया, भोपाल में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद भाजपा सांसद अस्पताल लौट आएंगे।

प्रज्ञा, जिन्हें मालेगांव विस्फोट मामले में मुंबई की विशेष अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया था, अब अदालत के निर्देशों का पालन करने के लिए केवल एक दिन बचा है।

उपमा ने कहा “वह (प्रज्ञा) अस्वस्थ है। वह दवा के लिए कल रात अस्पताल में भर्ती हुई थी और पेट से संबंधित बीमारी से पीड़ित है। उसे इंजेक्शन देने वाली दवाइयां दी गईं, ”

उपमा ने कहा, “उसे (गुरुवार) सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और (पार्टी) कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर एक कार्यक्रम में भाग ले रही है, लेकिन बाद में अस्पताल वापस आ जाएगी, क्योंकि वह ठीक नहीं है।”

सोमवार को विशेष अदालत ने भोपाल के कांग्रेस के दिग्गज दिग्विजय सिंह को हराने वाले ठाकुर के आवेदन को इस सप्ताह अदालत में पेश होने से छूट के लिए खारिज कर दिया था।

प्रज्ञा ने संसदीय औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए छूट मांगी थी, लेकिन अदालत ने कहा कि इस मामले में उनकी उपस्थिति आवश्यक थी।

इस साल मई में, प्रज्ञा सहित सात अभियुक्तों के खिलाफ सुनवाई कर रही अदालत ने इन सभी को सप्ताह में कम से कम एक बार इसके समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया।

गुरुवार को सुनवाई शुरू होने के बाद, प्रज्ञा के वकील प्रशांत मागू ने एनआईए के न्यायाधीश वी.एस. पाडलकर ने अदालत में अपनी उपस्थिति से छूट की मांग की। अदालत ने उसे दिन के लिए छूट दी और उसे शुक्रवार को इसके समक्ष उपस्थित होने को कहा। न्यायाधीश ने कहा “आज, छूट दी गई है। लेकिन उसे शुक्रवार को उपस्थित होना होगा, अन्यथा उसे परिणाम भुगतना होगा”।

आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चल रहा है।

एक अन्य आरोपी सुधाकर द्विवेदी ने भी उपस्थिति से छूट मांगी, उन्होंने दावा किया कि उन्हें जम्मू और कश्मीर में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेना है।

उन्होंने “छुट्टियों के मौसम” के कारण 30 जून से पहले मुंबई के लिए उड़ान या ट्रेन टिकट प्राप्त करने में असमर्थता का हवाला दिया है।

अदालत ने उसे दिन की छूट देते हुए कहा, “मुकदमे की शुरुआत के बाद से आरोपी (द्विवेदी) किसी न किसी आधार पर छूट की मांग कर रहा है। ऐसा लगता है कि वह कुछ धार्मिक कार्यों में संलग्न होकर अनुपस्थित रहने के लिए नरक-तुला है। चूंकि वह मुकदमे का सामना कर रहा है, इसलिए अदालत में उपस्थित होना उसका कर्तव्य है। ”

न्यायाधीश ने कहा कि आवेदन में आधार उचित नहीं है और आरोपियों को पेश होने की जरूरत है। “यह अदालत का व्यवसाय नहीं है (जांच करने के लिए) कि आरोपी को यात्रा के लिए टिकट मिल रहा है या नहीं।


http://bit.ly/2EXsF49
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily

साध्वी प्रज्ञा को झटका, NIA कोर्ट हुआ नाराज़!

साध्वी प्रज्ञा को झटका, NIA कोर्ट हुआ नाराज़!

चर्चित मालेगांव बम धमाके की मुख्‍य आरोपी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर शुक्रवार को राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोर्ट में सुबह 11 बजे पेश होंगी। उन्हें गुरुवार को पेश होना था लेकिन वह कोर्ट पहुंच नहीं सकीं।

एक सप्‍ताह के अंदर यह दूसरा मौका है जब वह कोर्ट में पेश नहीं हुईं। अदालत में पेश नहीं होने की वजह तबीयत खराब होना बताया गया है। बता दें कि तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर भले ही प्रज्ञा ठाकुर अदालत में पेश नहीं हुईं, लेकिन गुरुवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्‍हें देखा गया था।

प्रज्ञा ठाकुर के वकील प्रशांत मागू ने एनआईए कोर्ट से कहा वह हाई ब्लड प्रेशर (एचबीपी) से परेशान हैं। इसलिए वह कहीं जाने-आने में असमर्थ हैं। हालांकि अदालत ने उन्हें एक दिन की मोहलत देते हुए शुक्रवार को पेश होने का निर्देश दिया था। ऐसा न करने पर अदालत ने सख्‍त रवैया अख्तियार करने के संकेत दिए हैं।

पत्रिका पर छपी खबर के अनुसार, प्रज्ञा ठाकुर की सहयोगी उपमा ने बताया था कि एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह उपचार के लिए अस्पताल लौट आएंगी। उपमा ने कहा था कि वह ठीक नहीं है। उन्हें उपचार के लिए गुरुवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

वह पेट की बीमारी से पीड़ित हैं। उन्हें इंजेक्शन से दवाइयां दी गईं। कार्यकर्ताओं के जोर के कारण उन्हें एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह अस्पताल से जाने दिया गया लेकिन इसके बाद वह उपचार के लिए अस्पताल वापस आ जाएंगी। फिलहाल उनकी तबीयत ठीक नहीं है।


http://bit.ly/2I3hMzS
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily

वर्ल्डकप में अॉस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया!

वर्ल्डकप में अॉस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराया!

एक चैम्पियन टीम क्या होती है और वो क्या कर सकती है इसकी बानगी आस्ट्रेलिया ने एक बार फिर पेश की है। मौजूदा विजेता ने आईसीसी विश्व कप-2019 में गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर उतार-चढ़ाव भरे मैच में खतरनाक वेस्टइंडीज को 15 रनों से हरा दिया।

इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट कॉम के अनुसार, आस्ट्रेलिया के लिए यह जीत आसान नहीं रही, खासकर जिस तरह से उसको शुरुआत मिली थी उसे देखकर। 79 रनों पर पांच विकेट खोने वाली आस्ट्रेलिया ने मैन ऑफ द मैच नाथन कल्टर नाइल (92) और अपने बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (73) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 102 रनों की साझेदारी के दम पर 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

विंडीज के गहरे और बिग हटर्स से सजे बल्लेबाजी क्रम को देखकर यह आसान लक्ष्य लग रहा था लेकिन मौजूदा विजेता ने मिशेल स्टार्क के पांच विकेटों के दम पर विंडीज को 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 273 रनों पर ही रोक दिया।

इस जीत की पठकथा स्मिथ और नाथन ने ही लिख दी थी जिसे गेंदबाजों खासकर स्टार्क ने ने बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया। स्मिथ ने धीमी लेकिन सूझबूझ भरी पारी खेली और मैच में अपनी टीम को बनाए रखा।

उन्होंने अपनी पारी में 103 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए। नाथन ने शुरुआत धीमी की थी, लेकिन लय में आते ही बड़े शॉट खेले।

आठ रन से अपने पहले शतक से चूकने वाले नाथन ने सिर्फ 60 गेंदों का सामना किया और आठ चौके तथा चार छक्के लगाए। इसी के साथ वह विश्व कप में आठवें नंबर पर आकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इन दोनों ने के बाद स्टार्क ने अपना कमाल दिखाया और अहम समय पर विंडीज के अहम विकेट ले उसे जीत की तरफ से वापस हार की तरफ मोड़ दिया। स्टार्क के अलावा पैट कमिंस ने दो और एडम जाम्पा ने एक विकेट लिया।

289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज को शुरुआत में आस्ट्रेलिया ने बड़ा झटका दे दिया। इविन लुइस (1) पैट कमिंस की गेंद पर स्मिथ को कैच दे बैठे।

स्टार्क ने फिर विंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल (21) को एलबीडब्ल्यू कर उसे दूसरा झटका दिया। गेल अंपायर के इस फैसले पर नाराज थे इसलिए उन्होंने रिव्यू ले लिया जो असफल रहा और गेल के साथ विंडीज को भी निराशा हुई।

निकोरल पूरन (40) और शाई होप (68) ने विकेट पर पैर जमाए और तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर आस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना शुरू किया।


http://bit.ly/2Zi7Isx
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily

बैंक से ऑनलाइन पैसे भेजने पर अब नहीं देना होगा कोई शुल्क

बैंक से ऑनलाइन पैसे भेजने पर अब नहीं देना होगा कोई शुल्क

बैंक से आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिये पैसा भेजने पर अब कोई शुल्क नहीं देना होगा। रिजर्व बैंक ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। साथ ही, केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में .25 फीसदी की कटौती की घोषणा की है। ताजा कटौती के बाद रेपो दर 5.75 फीसदी हो गई है, यह नौ साल में सबसे कम है। इस फैसले के बाद यदि बैंक भी  ब्याज दरें घटाते हैं तो कर्ज पर ईएमआई कम हो जाएगी।

जल्द लाभ की उम्मीद : रिजर्व बैंक ने सभी बैंक से इस छूट का लाभ जनता तक पहुंचाने को कहा है। माना जा रहा है कि बैंक जल्द ब्याज दरों में कटौती करेंगे। दो लाख रुपये से अधिक की राशि तत्काल दूसरे के खाते में भेजने के लिए आरटीजीएस का उपयोग किया जाता है। इससे कम राशि भेजने के लिए एनईएफटी का इस्तेमाल होता है।

आईएमपीएस पर रुख साफ नहीं : आईएमपीएस से भी दो लाख रुपये तक दूसरे खाते में तुरंत भेजे जा सकते हैं। आम लोग सबसे ज्यादा इसी प्रणाली का इस्तेमाल करते हैं। इसका शुल्क एनईएफटी से अधिक होता है। रिजर्व बैंक ने इसके बारे में कुछ नहीं कहा है।

बैंक ने ज्यादा राहत नहीं दी : रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट का ऐलान करते हुए कहा कि ब्याज दर में फिलहाल कोई वृद्धि नहीं होगी। बैंक दरों में मौजूदा कटौती तथा इससे पहले फरवरी और अप्रैल में की गई कटौती का लाभ ग्राहकों तक जल्द पहुंचाना होगा।  आरबीआई फरवरी से लेकर अब

तक रेपो रेट में  0.75 फीसदी की कटौती कर चुका है। वहीं,बैंक ने अभी तक सिर्फ .20 फीसदी की ही राहत आम लोगों को दी है। इससे गृह और वाहन ऋण पर ईएमआई उम्मीद के मुताबिक कम नहीं हुई है।

पूरा लाभ नहीं मिला 

एटीएम शुल्क में राहत संभव 

एटीएम और उसके इस्तेमाल से जुड़े सभी शुल्कों की समीक्षा के लिए आरबीआई ने समिति बनाई है। समिति दो महीने में रिपोर्ट देगी। विशेषज्ञों की मानें तो एटीएम निकासी पर शुल्क खत्म हो सकता है।

छह साल बाद रेपो रेट में कटौती की हैट्रिक 

छह साल बाद ऐसा हुआ है जब लगातार तीसरी बार रिजर्व बैंक ने रेपो रेट घटाईं। इस साल सात फरवरी और चार अप्रैल को भी .25 फीसदी की कटौती की गई थी। इससे पहले 2013 में 29 जनवरी, 19 मार्च और तीन मई को क्रमश: .25% की कटौती की गई थी।

कितना फायदा

30 लाख तक का ऋण यदि 20 साल के लिए लिया जाए और उस पर 8.60 फीसदी की दर से ब्याज लगे तो ईएमआई ृ26224 रुपये आती है। रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद अगर बैंक कर्ज में .25 फीसदी की कटौती करते हैं तो ईएमआई 25750 बनेगी। इस तरह करीब 474 रुपये की बचत होगी।

रेपो रेट : वह दर, जिस पर रिजर्व बैंक अन्य बैंक को उधार देता है। रिवर्स रेपो रेट वह होता है जिस पर बैंक पैसा आरबीआई में रखते हैं।

पैसा भेजने का समय 

सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक। शनिवार को सुबह 8 बजे से 1 बजे तक पैसे भेजे जा सकते हैं।

अब तक शुल्क

एनईएफटी राशि शुल्क

10 हजार रुपये तक 1 रुपये

10 हजार से एक लाख 2 रुपये

एक लाख से दो लाख तक 3 रुपये

2 लाख रुपये से ऊपर 5 रुपये

आरटीजीएस 

2 लाख से 5 लाख 5 रुपये

5 लाख रुपये से ऊपर 10 रुपये


http://bit.ly/31cp63H
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily

ईद मनाकर लौट रहे लोगों की कार ट्रक में घुसी, छह की दर्दनाक मौत

ईद मनाकर लौट रहे लोगों की कार ट्रक में घुसी, छह की दर्दनाक मौत

हरियाणा के जींद शहर में जींद-सफीदों रोड पर तलोड़ा खेड़ी गांव के पास गुरुवार सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे छह व्यक्तियों की मौत हो गई। हादसे में 6 अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी 12 युवक 4 जून को शामली के पणत गांव में ईद मनाने गए थे। पणत गांव जाने के लिए उन्होंने सिरसा से ही एक कार बुक की थी। ईद मनाने के बाद बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि को ये लोग शामली से सिरसा के लिए चले थे।

आज सुबह करीब 5 बजे इनकी कार जब जींद-सफीदों रोड पर तलोड़ा खेड़ी गांव के पास पहुंची तो वहां सड़क किनारे ढाबे के पास खड़े एक ट्रक के पीछे जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में कार में सवार कुल 12 युवकों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घायलों में से एक ने पीजीआई ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सभी मृतक व घायल सिरसा व शामली के रहने वाले थे। सभी ईद का त्यौहार मनाकर सिरसा लौट रहे थे।

इस हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी धर्मबीर सिंह और सदर थाना प्रभारी सुरेंदर सिंह ने मौके पर पहुंचकर शवों को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने जींद के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

मृतकों और घायलों की पहचान हुई

मृतकों की पहचान कार चालक रामकुमार (35) निवासी खोजा खेड़ा, सिरसा, राहुल (24) निवासी सिरसा तथा शामली (उत्तर प्रदेश) के गांव बनत के रहने वाले मोइन (17), सोनी (19), फिरोज (18) तथा रेहान (16) के तौर पर हुई है। उत्तर प्रदेश के बनत गांव के शाहिद, नावेद, शौकीन व सिरसा के मनीष, काकू व गौरव गंभीर रूप से घायल हैं। शाहिद को इलाज के बाद उसके परिजन पीजीआई की बजाय शामली ले गए, जबकि अन्य पांच की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है।


http://bit.ly/2KD1Ndv
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily

सूडान में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सेना का हमला, 100 से ज्यादा लोगों की मौत!

सूडान में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सेना का हमला, 100 से ज्यादा लोगों की मौत!

सूडान में प्रदर्शनकारियों पर सैनिकों के हमले में मरने वालों की संख्या 100 तक पहुंच गई है और अंतरिम सैन्य परिषद के प्रमुख ने विरोधियों के साथ बात-चीत के लिए अपनी तैयारी की घोषणा कर दी है।

ख़ारतूम में सैन्य मुख्यालय के बाहर लोकतंत्र के समर्थन में बैठे प्रदर्शनकारियों पर सैनिकों ने सोमवार को हमला कर दिया था। सैनिकों की गोलीबारी में 35 लोग तुरंत ही मारे गए थे जबकि सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे। सूडान के डाॅक्टरों की केंद्रीय समिति ने बताया है कि इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 100 हो गई है।

इस घटना के बाद सूडानी सेना पर पड़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय दबाव के कारण सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल फ़त्ताह अलबुरहान ने विरोधियों से वार्ता न करने के अपने रुख़ से पलटते हुए कहा है कि वे वर्तमान चरण से निकलने के लिए सूडान के विरोधियों से वार्ता के लिए तेयार हैं।

उन्होंने इसी तरह कहा है कि वे 90 दिन में चुनाव कराने का समझौता करने के लिए भी तैयार हैं। ज्ञात रहे कि सूडान में प्रदर्शनकारी अप्रैल से मांग कर रहे हैं कि राष्ट्रपति उमर अलबशीर को सत्ता से हटाए जाने के बाद शासन में बदलाव किया जाए। राजधानी ख़ारतूम में हज़ारों प्रदर्शनकारी सेना मुख्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं।

पार्स टुडे डॉट कॉम के अनुसार, पिछले महीने सूडान की सेना और विपक्षी गठबंधन के बीच सरकार के गठन को लेकर समझौता हुआ था। सेना के जनरलों ने दो साल पर ज़ोर दिया जबकि विपक्ष के नेता सत्ता के चार साल चाहते थे।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव अंटोनियो गुटेरेस ने सैन्य कार्यवाही में प्रदर्शनकारियों के मारे जाने पर दुख जताते हुए घटना की कड़ी निंदा की है।


http://bit.ly/2WoIeb7
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily

जेल में रेप की सजा काट रहे बीजेपी विधायक से मैं यहां शुक्रिया अदा करने आया हूँ : सांसद साक्षी महाराज

जेल में रेप की सजा काट रहे बीजेपी विधायक से मैं यहां शुक्रिया अदा करने आया हूँ : सांसद साक्षी महाराज

लखनऊ: यूपी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने रेप की सजा काट रहे बीजेपी विधायक से जेल में मुलाकात की. वह बुधवार को सीतापुर जेल पहुंचे और उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद साक्षी महाराज ने कहा कि कुलदीप यहां लंबे समय से बंद है, मैं यहां उनसे मिलने और चुनाव बाद उनका शुक्रिया अदा करने आया था. बता दें कि साक्षी महाराज उन्नाव से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं. यूपी के उन्नाव में नाबालिग से रेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले इलाहाबाद हाइकोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए कहा था कि आरोपी विधायक की हिरासत नहीं गिरफ्तारी करो. पीड़ित लड़की के बार-बार गुहार लगाने के बावजूद विधायक आज़ाद घूम रहा था. कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद ही आरोपी विधायक को गिरफ्तार किया गया था.

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि आरोपी की हिरासत काफी नहीं है उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए. अदालत ने साथ में राज्य सरकार से 2 मई तक प्रगति रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था. हाईकोर्ट ने इस मामले में आरोपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई न होने पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि वह अपने आदेश में राज्य में कानून व्यवस्था चरमराने का जिक्र करने को मजबूर होगी.


http://bit.ly/2Wq6vSR
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily

नागरिकता के बारे में पूछे जाने पर बांग्लादेश की यह लोकप्रिय अभिनेत्री बीजेपी में हुई शामिल!

नागरिकता के बारे में पूछे जाने पर बांग्लादेश की यह लोकप्रिय अभिनेत्री बीजेपी में हुई शामिल!

कोलकाता: बांग्लादेशी फिल्म अभिनेत्री अंजू घोष बुधवार को यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं।

आयोजन के दौरान, घोष को भाजपा का झंडा सौंपा गया।

जब मीडिया से उनकी वर्तमान नागरिकता की स्थिति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बोलने से इनकार कर दिया।

1989 में, उनकी फिल्म ‘बेडेर मेये जोसना’ (जोस्ना, द जिप्सी डॉटर) ने बांग्लादेश फिल्म इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होने का रिकॉर्ड बनाया।


http://bit.ly/2wIEvKM
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily

ईद की नमाज अदा करने के बाद सिखों ने मुस्लिमों को पिलाया शरबत और मुबारकबाद दी

ईद की नमाज अदा करने के बाद सिखों ने मुस्लिमों को पिलाया शरबत और मुबारकबाद दी

नई दिल्ली : ईद पर एकता की एक मिसाल इंद्रलोक इलाके में देखी। ईद की नमाज अता करने के बाद सिखों ने मुस्लिम भाइयों को शरबत पिलाया और मुबारकबाद दी। nbt की रिपोर्ट के मुताबिक इंद्रलोक में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा और मक्की मस्जिद आमने-सामने हैं। लोगों में एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान है। इसकी मिसाल वहां हर कोई देता है।

यहां मुस्लिम और सिख दोनों ही समुदाय के लोग रहते हैं। सभी एक-दूसरे के धर्म, त्योहार और व्यवस्थाओं का सम्मान करते हैं। हर साल ईद के दिन गुरुद्वारा समिति और स्थानीय सिख मिलकर नमाज अता करने आए लोगों को शरबत बांटते हैं। मुस्लिम भी सिखों के प्रमुख त्योहार जैसे- गुरुनानक जयंती आदि पर प्रसाद बांटते हैं। उनकी खुशियों में शामिल होते हैं।

गुरुद्वारा कमिटी के अध्यक्ष दर्शन सिंह चड्ढा ने बताया, पिछले कई साल से ईद पर हम शरबत पिलाकर मुस्लिम भाइयों को बधाई देते हैं। इसकी तैयारी सुबह से ही शुरू हो जाती है।

बुधवार को इंद्रलोक के लोगों ने बताया कि 1984 में देश में हुए सिख दंगों के दौरान दिल्ली में गुरुद्वारों को तोड़ा जा रहा था। तब गुरुद्वारे को बचाने के लिए यहां के मुस्लिम कवच बनकर उसके आगे खड़े हो गए थे।


http://bit.ly/2WKVuLn
📢MBK Team | 📰TheSiasatDaily